ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांग कोचा पंचायत सचिवालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाया. इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे.
मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं सांसद श्री सेठ ने पातकुम आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच खिलौनों का वितरण भी किया. वहीं सांसद सेठ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठन कर्ता, अंत्योदय के प्रणेता हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी है. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व में भारत को तरक्की के उच्च शिखर पर पुंहुंचाने का काम किया है.
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो ने बताया कि गोरांगकोचा सहित कई जगहों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म जयंती मनाया गया. उन्होंने कहा कि यहां सांसद संजय सेठ की गरीमामयी उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल के बताए रास्ते पर चलने का अपील किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, सारथी महतो, आइटी सेल के जिला प्रभारी गंगा सागर पाल, राजेन सिंह मुण्डा, विमल महतो, नकुल गोराई, शिशिर प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.