ईचागढ़: एक खबरिया चैनल ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ईचागढ़ संजय कुमार जोशी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वे अपने रसूख और पहुंच के बल पर पिछले तीन साल से जमे हुए हैं. चैनल ने यह भी दावा किया है कि उनके मामले में चुनाव आयोग ने भी चुप्पी साधे रखा.
इधर ईचागढ़ के तमाम शिक्षकगण खुलकर बीइइओ के समर्थन में उतर गये हैं. इस संदर्भ में मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र ईचागढ़ में सरकारी शिक्षकों, पारा शिक्षकों एवं बीआरसी कर्मचारियों की एक सामूहिक बैठक रखी गई. बैठक में मुख्य रूप से जिले के प्रख्यात शिक्षक सह एसआरपी तरूण कुमार सिंह एवं मंगल सिंह बेसरा भी उपस्थित हुए.
इस दौरान सभी ने एकसुर में खबरिया चैनल द्वारा बीइइओ पर लगे कमीशन खाने, खेलो झारखण्ड योजना एवं अन्य योजनाओं में गड़बड़ी करने के साथ ही शिक्षकों को प्रताड़ित करने संबंधी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पर विस्तृत चर्चा की. सभी शिक्षकों ने एकसुर में कहा कि उक्त न्यूज चैनल द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल तथ्य से परे और निराधार है. किसी ने आपसी दुश्मनी की वजह से बीइइओ को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से इस तरह का झूठा भ्रम फैलाया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर दंडित करने के साथ ही तथ्यविहीन न्यूज ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनलों पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि उक्त न्यूज चैनल ने किस आधार पर इस तरह का न्यूज़ ब्रॉडकास्ट किया इसका कारण पृच्छा किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर उक्त न्यूज चैनल के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज किया जा सकता है.
मीटिंग के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ईचागढ़ बीइइओ श्री जोशी मित्रवत एवं सहयोगपूर्ण क्रियाकलाप के कारण ईचागढ़ के शिक्षकों के दिलों में बसते हैं. उनपर लगा लांछन ईचागढ़ के संपूर्ण शिक्षक समुदाय के ऊपर लांछन लगाने की तरह है. शिक्षक समाज इसे हल्के में नहीं लेगा और इसका कड़ा प्रत्युत्तर दिया जाएगा. पूरा ईचागढ़ शैक्षिक समुदाय इस वक्त बीइइओ संजय कुमार जोशी के साथ खड़ा है. बैठक में तकरीबन तीन सौ की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे.