चांडिल/ Sumangal Kundu : सरायकेला खरसावां अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र बालू के अवैध कारोबार को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. वरीय पदाधिकारियों की जांच में ईचागढ़ में एक साथ तीन दर्जन से अधिक बालू लदे वाहन जब्त किए जा चुके हैं तो छापामारी के दौरान दस लाख सीएफटी से अधिक बालू का डंप भी जब्त किया जा चुका है. अब क्षेत्र में बालू खनन और परिवहन मामले में केस-मुकदमा और आंदोलन का दौर शुरू हो गया है. इसके बावजूद बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद के सदस्य ने चौका के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि तिरुलडीह और ईचागढ़ थाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा बालू का अवैध रूप से परिवहन किया जाता है. इसका विरोध किए जाने के कारण थाना में झूठा मामला दर्ज कराया जा रहा है. परिषद के सदस्य इस मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. सदस्यों ने बताया कि अवैध बालू की व्यापार के खिलाफ अब जोरदार चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि तिरूलडीह के एक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि के सरंक्षण में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. उच्च स्तरीय जांच करने से उस पंचायत प्रतिनिधि के साथ कई नामी गिरामी सफेदपोश व्यक्ति का संलिप्तता उजागर हो सकता है. अवैध बालू कारोबार से प्रति माह सरकार के राजस्व का करोड़ों रुपए की चूना लग रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री पर लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि अवैध कारोबार एवं अपराध पर अंकुश लगेगी.
वर्तमान मुख्यमंत्री के राजनीतिक जीवन साफ सुथरा है. उनके 40 साल के राजनीतिक जीवन में एक भी दाग नहीं है. इस अवसर पर जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी के मुख्य संरक्षक राधाकृष्ण सिंह मुंडा, जिप सदस्य सविता मार्डी, जिप सदस्य ज्योतिलाल माझी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुइरी, करमु मार्डी, मनोज सिंह मुंडा, शाहजंहा अंसारी आदि उपस्थित थे.