चांडिल (Afroz Mallik) आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा गुरुवार को चांडिल प्रखंड के रुगड़ी गांव पहुंची. रुगड़ी में आजसू पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में गांव के विभिन्न समस्याओं पर ग्रामीणों ने चर्चा की.
इस दौरान संकल्प यात्रा की अगुवाई कर रहे आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो महिलाओं के सम्मान में सबसे आगे रहती हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने का काम तत्कालीन पंचायती राज मंत्री सुदेश कुमार महतो ने किया है. हरेलाल महतो ने कहा हेमंत सरकार में गरीबों के जमीनों की लूट हो रही हैं, उसमें झामुमो के लोग संलिप्त हैं.
हरेलाल महतो ने कहा कि सरकार के विधायक भी गरीबों के जमीन लूट में शामिल हैं. इसका उदाहरण डोबो गांव में देखा गया है, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. हरेलाल महतो ने कहा उन्हें विश्वास है कि न्यायालय में डोबो के ग्रामीणों को न्याय मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा को सभी गांवों में अपार समर्थन मिल रहा है.
इस अवसर पर चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू, आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बुद्धिजीवी मंच के प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो, लालटू महतो, भूषण महतो, प्रदीप महतो, रेणुका पुराण, दशरथ महतो, तपन महतो, विश्वनाथ महतो, करमू महतो आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur