ईचागढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी की जीत के बाद ईचागढ़ विधानसभा में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं ने आगामी 2024 में जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है.
शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड में आजसू प्रखंड कमिटी की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो की अध्यक्षता हुई बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा हुई. वहीं, बूथ कमिटियों के पुनर्गठन को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
इस दौरान आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने ईचागढ़ के हर घर में आजसू का झंडा लहराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता और समर्थक अपने घरों में आजसू का झंडा फहराने का काम करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगी.
बैठक के दौरान पार्टी के निष्क्रिय सदस्यों तथा संगठन के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त नेताओं व कार्यकर्ताओं को लेकर मंथन किया गया. बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए गुरुपद सोरेन ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में मिली जीत से ईचागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. इससे स्पष्ट है कि आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता राज्य में आजसू का परचम लहराने का काम करेगी. बैठक में जिला प्रवक्ता जगदीश महतो, जिला उपाध्यक्ष किरीटी महतो, जिला उपाध्यक्ष जितुराम महतो, प्रखंड सचिव तुलसी महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपन उरांव, रामसाई उरांव, भगत सिंह मुण्डा, पिन्टु महतो, राजीव लायेक, षष्टी चरण महतो, अशोक लायेक, बुधु सिंह मुण्डा, शिवेश्वर महतो, सुभाष महतो, हरेकृष्ण महतो, नरेंद्र नाथ महतो, तपन उरांव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.