चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक पर आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने उद्घाटन किया. हूल क्रांति दिवस के अवसर पर यह कार्यालय खोला गया. आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
हरेलाल महतो ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से उन्हें शक्ति मिलती हैं, जिसकी बदौलत वह दिन रात जनता की सेवा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में पहले से कार्यालय है, जहां से आम जनता को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. अब ईचागढ़ में भी प्रखंड स्तरीय कार्यालय खुल गया है, यहां से भी जनता के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कुकडू प्रखंड कार्यालय भी खोला जाएगा. ईचागढ़ विधानसभा के सभी पार्टी कार्यालय समाधान केंद्र के रूप में काम करेगी. सभी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा.
हरेलाल महतो ने कहा कि 35 वर्ष से जितने भी विधायक बने हैं वह कभी नहीं चाहते हैं कि ईचागढ़ विधानसभा के युवा शिक्षित बनें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्वर्गीय डोमन सिंह मुंडा जी ने पांच एकड़ भूमि दान किए हैं, जहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती हैं लेकिन आजतक उस इंटरमीडिएट कॉलेज की चारदीवारी भी नहीं बना है. वही स्थिति सिंहभूम कॉलेज चांडिल की है. जहां चार – पांच कमरें हैं लेकिन विद्यार्थियों की संख्या सात हजार से अधिक है.
ईचागढ़ प्रखंड में शुरू हुआ नि:शुल्क एम्बुलेंस व पेयजल सेवा
हरेलाल महतो ने मिलन चौक में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के बाद आज से ही ईचागढ़ प्रखंड की जनता के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा तथा नि:शुल्क पेयजलापूर्ति सेवा का शुभारंभ किया. हरेलाल महतो ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के हाथों एम्बुलेंस की चाबी सौंपी. हरेलाल महतो ने बताया कि चांडिल और नीमडीह प्रखंड की तरह ही ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के माध्यम से जनता को नि:शुल्क एम्बुलेंस, पानी टैंकर, गरीबों को श्राद्धकर्म व विवाह के लिए यथासंभव सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुकडू प्रखंड में भी कार्यालय खोला जाएगा, वहां पर भी एम्बुलेंस और पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर ईचागढ़ प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुलक सथपति, गुरुपद सोरेन, गोपेश महतो, तुलसी महतो, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, जीतू राम महतो, दामोदर सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, गौरी प्रसाद लायक, उपेन महतो, बिजय गोराई, राजकिशोर लायक, योगेंद्र नाथ महतो, शिवचरण महतो, महेंद्र नाथ महतो, अरुण महतो, शुभद्रा महतो, मंगली तंतुबाई, कल्याणी महतो, उमा देवी, बीणा महतो, संजय महतो, अनाथ महतो, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, देबू गोराई, तपन उरांव, दुर्गा चरण गोप, सीमन्त सिंह मुंडा, कार्तिक सिंह मुंडा, सुभाष महतो, घासीराम साव, लक्ष्मीकांत कुम्भकार, सुग्रीव महतो, बुधु सिंह मुंडा, गौतम महतो, षष्टी महतो, बिरेन महतो, शिवेसर महतो, गौतम महतो, दुर्गा महतो आदि मौजूद थे.