चांडिल: डैम के जलमग्न विस्थापित गांवों में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो द्वारा लगातार राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. सोमवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के दयापुर, कुम्हारी, उदाटांड़, झापागोड़ा, बनगोड़ा के विस्थापितों से मुलाकात की, उनका हाल चाल जाना.
प्रभावितों के बीच पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री वितरण किया. प्रभावित विस्थापित परिवारों के बीच हरेलाल महतो ने चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, मुड़ी, चूड़ा, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया. इस दौरान हरेलाल महतो ने अपना मोबाइल नंबर विस्थापितों के बीच साझा किया और किसी भी समस्या में उन्हें जानकारी देने का अपील किया. हरेलाल महतो ने विस्थापितों से कहा कि मैं कोई जनप्रतिनिधि नहीं, नेता नहीं हूं, ईचागढ़ का बेटा हूं, इसलिए आपके दु:ख में पहुंचकर यथासंभव सेवा देने का प्रयास करता हूं. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के समस्या का समाधान राज्य सरकार ही कर सकती हैं, लेकिन राज्य सरकार विस्थापितों के समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है.