चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हुए विस्थापित गांवों में तीसरे दिन भी मंगलवार को आजसू के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो द्वारा राहत अभियान चलाया गया. नीमडीह प्रखंड के लावा तथा कुकडू प्रखंड के आमाबुरु गांव के उन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जिनके घर पानी में जलमग्न होकर क्षतिग्रस्त हो गगए है.
प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक बोरी चावल, आलू, प्याज इत्यादि वितरण किया गया. इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो के समक्ष प्रभावित परिवारों ने अपनी कठिनाइयों और दु:ख बयां किए. विस्थापितों ने हेमंत सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जताया.
मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि वे भी इस क्षेत्र का स्थानीय निवासी हैं, इसलिए यहां के निवासियों के दर्द को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने से पीड़ितों को सहयोग करने का कोई संबंध नहीं है. ईचागढ़ ऐसा विधानसभा है, जहां प्रत्याशी चुनाव के समय आते हैं और पांच साल दिखाई नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व क्षेत्र के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने चांडिल डैम प्रभावित विस्थापितों के समस्याओं को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाकर रखा है. कभी समाधान का प्रयास ही नहीं किया. उन्होंने कहा कि डैम प्रभावितों के समस्याओं की स्थायी समाधान के लिए आप सभी के सहयोग से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर लक्ष्मीकांत महतो, बेनुधर महतो, परशुराम गोराई, सत्यवान मैं, दीपक महतो, महेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.