ईचागढ़: तीन दिन पूर्व सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने चांडिल अनुमंडल के सभी थानों का औचक निरीक्षण किया था और थाने की भौगोलिक क्षेत्र से रूबरू होते हुए सभी थानेदारों को अपने- अपने क्षेत्र में संचलित हो रहे सारे अवैध धंधों को बंद करने के निर्देश देते हुए सख्त हिदायत दी थी कि यदि किसी थाना क्षेत्र से किसी तरह के भी अवैध धंधों का संचालन होगा या कहीं से इसकी शिकायत मिलेगी तो थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी के निरीक्षण के 72 घंटे बाद ही ईचागढ़ थाना अंतर्गत गोरांगकोचा में सोमवार तड़के अवैध बालू लदे बगैर नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर ने एक बाईक सवार को कुचल दिया जिसमें बाइक सवार केशव चंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उधर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही एमडी मुर्तजा अंसारी और लाल मोहन महतो मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया और इसकी सूचना ईचागढ़ थाना पुलिस को दी. जहां सूचना पर पहुंची ईचागढ़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर एसपी के निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार किसके इशारे पर चल रहा है ? क्या एसपी इस पर संज्ञान लेंगे ? आपको बता दें कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है. सरकार किसी की भी हो, सिक्का यहां बालू माफियाओं का ही चलता है. फिर चाहे कितना भी सख्त एसपी क्यों ना हो.