ईचागढ़: सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा- पातकुम सङ़क के पास ग्रामीणों ने दो बकरा चोरों को खदेड़कर धर दबोचा. जबकि दो तीन बदमाश भागने में सफल रहे. चोर वैन लेकर पहुंचे थे. दोनों को वैन सहित ग्रामीणों ने ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से किसानों का बकरी चोरी हो रहा था. बकरी चोरी की घटना से ग्रामीण सतर्क हो गए और बकरे पर निगरानी रखने लगे. वहीं बुधवार शाम को एक मारूती वैन संख्या JH05S- 9636 मे 5 बदमाश सङ़क किनारे चर रहे दो बकरों को पकङकर वैन में उठा लिया. तभी ग्रामीणों द्वारा वैन का पीछा कर पातकुम के पास पकड़ लिया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि राखोहरी सिंह मुण्डा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दो बकरा चोरों को पकड़ लिया गया और कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए. पुछताछ मे दोनो ने खुद को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के डाभा व पुरूलिया का रहनेवाला बताया. हालांकि दोनों ने अपना नाम गलत बताया. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन