मंगलवार को सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड मे झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ (JPSS) की प्रखंड इकाई का गठन किया गया.
प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज मोहन यादव की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष- संतोष कुमार महतो, उपाध्यक्ष- जगबंधु रजक, सचिव- दलगोबिंद नायक,उप सचिव -शिवशंकर सिंह मुंडा, संगठन सचिव- सूचांद महतो, उपसंगठन सचिव -मिलन बड़ाईक, कोषाध्यक्ष -दुलाराम वास्के, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी -इंद्रा हेम्ब्रम, सोशल मीडिया प्रभारी- अमिताभ स्वांसी, प्रखंड प्रवक्ता- करम सिंह मुंडा को चुना गया. इसके अलावा जिला प्रतिनिधि के लिए ब्रज मोहन यादव और जितेंद्र कुमार को चयनित किया गया . इसके अलावे घनश्याम महतो को राज्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया . सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को स्वागत करने के उपरांत श्री यादव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।सभी पदों के उत्तरदायित्व को भी बारी- बारी से समझाया गया.
बाद में सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले JPSS के सहयोगी दिनाँक 15 एवं 16 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम ‘बहुत हुआ इंतजार,वादा पूरा करो सरकार”को सफल बनाएंगे. कार्यक्रम में शिवनाथ माझी,जयश्री प्रधान,गीता मंडल,राकेश हांसदा,श्यामसुंदर पाल,प्रकाश कुमार,भगीरथ मुंडा,अनिल सिंह मुंडा,उदय कृष्ण सिंह,सोनाराम जोंको, रतन चंद्र पाल,ब्रम्हकेतु सरदार,महेश्वर सिंह,श्यामल महली ,सूचन्द महतो,ग्रेस होरो, के अलावे दर्जनों शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया.