ICHAGADH सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक सालुकडीह कैनाल सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम 5 बजे तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग एवं ईचागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ईलाज के लिए मिलनचौक स्थित नरसिंह होम में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए सिल्ली सिंहपुर नरसिंह होम भेजा गया.
मिली जानाकरी के अनुसार बाइक सवार मृतक की पहचान बुंडू सुमानडीह के मनोज महतो एवं गंभीर रूप से सुमित महतो के रूप में हुई है. एक की पहचान नहीं हो पायी थी. बताया जा रहा है कि मनोज महतो मिलनचौक चौक स्थित अपने ससुराल आ रहा था. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.
