ईचागढ़: सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर गांव में शनिवार को विधायक सविता महतो ने रानी बांध मध्य सिंचाई योजना का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर, व शिलापट्ट अनावरण कर कार्य का शिलान्यास किया.
वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि आज पाटपुर गांव में लघु सिंचाई योजना का राज्य योजना से रानी बांध का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि करीब 73 लाख की लागत से तालाब का जिर्णोद्धार कार्य किया जाएगा. कहा कि इस तालाब का जिर्णोद्धार होने से किसानों को तीन फसल उपजाने मे सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यहां सभी खेती किसानी का कार्य करते है. पानी के अभाव मे किसान बर्षा पर निर्भर रहते हैं. विधायक ने सहायक अभियंता को ठीक से तालाब जीर्णोद्धार कार्य को कराने का निर्देश भी दिया. मौके पर मुख्यमंत्री के मामा चारूचांद किस्कू, तरूण डे, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, मुखिया पंचानन पातर, किसुन किस्कू, अभय यादव, पशुपति बागची आदि उपस्थित थे.