ईचागढ़ के पूर्व विधायक भाजपा नेता साधु चरण महतो का मंगलवार सुबह कोलकाता स्थित रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया. जिसके बाद कोल्हान की राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर सहित दिवंगत विधायक के चाहने वाले सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचे. जहां से उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जमशेदपुर लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 10:00 बजे के आसपास दिवंगत पूर्व विधायक का पार्थिव शरीर शहर पहुंच जाएगा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया, कि आज की रात दिवंगत पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर को टाटा मुख्य अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया जाएगा. कल यानी बुधवार को सर्वप्रथम उनके पार्थिव शरीर को चांडिल आवास ले जाया जाएगा. जहां से दिवंगत पूर्व विधायक की शव यात्रा निकाली जाएगी. जो चौका होते हुए कांड्रा पहुंचेगी. वहां से दुगनी होते हुए रंगाटांड़ फुटबॉल मैदान, उदयपुर होते हुए श्री डूंगरी आवास पहुंचेगी. उसके बाद शव यात्रा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट तक जाएगी. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान उनके शुभचिंतकों के दर्शनार्थ जगह-जगह शव रखा जाएगा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इधर सड़क मार्ग से पत्नी शहर पहुंच चुकी है. दिवंगत पूर्व विधायक के मौत की खबर के बाद उनके शुभचिंतकों एवं चाहने वालों की शोक संवेदनाएं आने लगी है.


