ईचागढ़ (विद्युत महतो) पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल की और से टीकर के पारगामा चौक टीकर में स्व. नकुल बेसरा जी की 70 वीं जयंती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का वृहत आयोजन किया गया. सर्वप्रथम स्व. नकुल बेसरा जी के आदमकद मूर्ती पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, इसके पश्चात समाज के सभी लोगों एवं अतिथियों ने बारी- बारी से माल्यार्पण कर नमन किया.
इसके पश्चात पारंपारिक नृत्य सोहराय, दासाय, काराम, इत्यादि प्रस्तुत किया गया. साथ ही संथाली सिंगर कल्पना हांसदा के आर्केस्ट्रा में लोगो का हुजूम उमड़ पडा जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया.
मौक़े पर पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर समाज के प्रति जागरूक व एकजुटता रहने का आह्वाहन किया. धाड दिशोम पारगाना बैजू मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज समाजिक न्यायिक सभी तरह से अब समाज के लोग जाग चुके हैं. एशिया आदिवासी युथ की डॉ. मीनाक्षी मुण्डा ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज के लोग खासकर यूथ वर्ग के लोग समाजिक कार्यों में बढ़ चढके हिस्सा ले और समाज के प्रति दृढसंकल्पित रहें. मानकी मुंडा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झारखण्ड कोल बोदरा ने भी अपने संबोधन में समाज हित में अपने कर्तव्यों को निष्ठावान पूर्वक करने और भागीदारी बढाने को कहा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मामा चारु चांद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, पातकोम दिशोम पारगाना महाल सचिव श्यामल मार्डी, निताई उरांव, पंचानन पातर, सुदामा हेम्ब्रम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur