ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप तालाब के पास एक गम्हार के पेड़ से शनिवार को एक 35 बर्षीय युवक शव झूलता पाया गया. सूचना पर पहुंची ईचागढ़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव से बाहर तालाब के पास शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से झूलता एक शव देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन