राजनगर/ Rasbihari mandal चाईबासा से झामुमो विधायक दीपक बिरूआ को झारखंड सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर शुक्रवार को ईचा राजपरिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गईं. राजपरिवार की ओर से रोमी सिंहदेव ने शुक्रवार को सुबह मंत्री दीपक बिरूआ से मुलाक़ात कर बुके देकर बधाई दी.
इस मौके पर श्री सिंहदेव ने कहा कि दीपक बिरूआ जी को तीसरी बार मंत्री बनाया जाना चाईबासा के साथ ही संपूर्ण कोल्हान के लिए गर्व का विषय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड तेज़ी से सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री बिरूआ को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलने से कोल्हान को ऐतिहासिक इबादत लिखने का अवसर मिलेगा. इस दौरान मंत्री दीपक बिरूआ ने भी कहा कि वे राजपरिवार के प्रति आभार प्रकट करते हैं. जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उस पर वे खरा उतरने के लिए समर्पित ढंग से कार्य करेंगे. झारखण्ड के तमाम आदिवासियों और मूलवासियों की बेहतरी के लिए ही यह जनादेश मिला है और वे निश्चित तौर पर जनता की उम्मीदों को अंज़ाम तक पहुंचाएंगे.