रांची: अंततः हेमंत सोरेन सरकार की वरीय आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. उनको निलंबित करते हुए राज्य सरकार ने इसकी सूचना केंद्रीय कार्मिक विभाग को भेज दी है, जहां से संपुष्टि के बाद निलंबन की कार्रवाई प्रभावी होगी.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उनसे दो दिनों की पूछताछ में ईडी को कई जानकारी हाथ लगी है. जांच एजेंसी पूजा सिंघल पर लगे भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों के मामले में अब आगे उनसे 5 दिनों तक पूछताछ करेगी. पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट के आवासीय परिसर में उनकी पेशी कराई. जहां अदालत ने पूजा सिंघल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया. वैसे ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ के लिए 12 दिनों की रिमांड मांगी थी.
जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी, पढ़ें पूरा करियर स्क्रिप्ट
2010 : तब पूजा सिंघल खूंटी की उपायुक्त थीं. तब मनरेगा में 18 सितंबर 2010 को मनरेगा में 18.06 करोड़ की अनियमितता का मामला दर्ज हुआ था. झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही थी.
2011: मनरेगा घोटाले के मामले में खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ 16 अलग- अलग प्राथमिकियां दर्ज हुईं थीं.
2012: झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूजा सिंघल के खिलाफ कोई जांच नहीं की. हालांकि, ईडी के अनुसंधान में पता चला कि आइएएस पूजा सिंघल ने 2007 से 2012 के दौरान तीन जिलों के उपायुक्त के कार्यकाल में अपने व अपने पति के खाते में 1.43 करोड़ रुपये अवैध धन मंगाया था.
2013- 2020 : ईडी ने मनरेगा घाेटाले के केस में मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया. पर्याप्त साक्ष्य के बाद 17 जून, 2020 को कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया.
06 मई 2022: ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुए. नोट गिनने के लिए मशीन तक मंगानी पड़ी.
07 मई 2022: ईडी ने पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेट सुमन सिंह को गिरफ्तार किया. सुमन सिंह जेल भेजा गया. पल्स अस्पताल से भी भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किया.
08 मई 2022: ईडी ने पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह को पांच दिनों के रिमांड पर लिया. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ.
09 मई 2022: पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से दूसरे दिन भी पूछताछ. पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए ईडी ने किया समन.
10 मई 2022: पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा के अलावा सुमन सिंह से भी ईडी कार्यालय में पूछताछ.
11 मई 2022: सिर्फ पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से दिनभर चली पूछताछ, शाम में ईडी ने पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार.
कौन है पूजा सिंघल, किसने खोले राज
आइएएस अफसर पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की झारखंड कैडर की अधिकारी है. उनके नाम देश में सबसे कम उम्र में आइएएस बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. पूजा ने महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर बड़ा मुकाम हासिल किया. पूजा सिंघल ने दो शादियां की हैं. उनके पहले पति झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार हैं. जिनसे पूजा ने पारिवारिक विवाद के चलते 12 साल पहले तलाक ले ली थी. इसके बाद बिहार के रहने वाले अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी रचाई. झारखंड में तैनाती के क्रम में पूजा सिंघल कई महत्वपूर्ण ओहदे पर रह चुकी हैं. वर्तमान में पूजा सिंघल झारखंड सरकार के खनन और उद्योग विभाग की सचिव हैं. ईडी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूजा सिंघल के किसी करीबी ने ही उनके राज खोले हैं. जिसके आधार पर पहले ताबड़तोड़ 25 ठिकानों पर छापेमारी और लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को उनकी गिरफ्तारी हुई है.