एक बूढ़ी महिला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया. उस दादी की मौत ऐसी परिस्थितियों में हुई थी कि जांच करने वाले अधिकारी भी चौंक गए और कहा कि 20 साल के करियर में उन्होंने ऐसा मामला पहली बार देखा है.
दरअसल 52 साल की बारमेड जैकी कॉट्रिल अपने घर के बाहर दरवाजों के पास मृत पाई गई थी. जिसकी कई महीनों से जांच चल रही थी. लंबी जांच के बाद सामने आया कि उन्हें जो पायजामा टॉप पहन रखा था वो दरवाजे के हैंडल से फंस गया और उसकी वजह से गला दबने के कारण उनकी मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि बारमेड जैकी कॉट्रिल अपने कपड़ों के उलझने से हैंडल के पास ही गिर गई जिससे वो उसके गले में जाकर टाइट हो गया. जांचकर्ता डॉ जेम्स एडले ने कहा कि 20 साल के करियर के दौरान उन्होंने ‘ऐसा असामान्य मामला कभी नहीं देखा’. हालांकि उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि दादी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में नहीं हुई थी. अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक मिस कॉट्रिल 24 जनवरी को ब्लैकबर्न में अपने घर के ठीक बाहर मृत पाई गईं. उस घर में उनका भतीजा भी साथ रहता था. जब वो दोपहर के भोजन के समय नीचे आया तो उसने बूढ़ी महिला को दरवाजे के पास गिरा हुआ पाया. जब उनके लाश की पोस्टमॉर्टम जांच की गई तो उसमें बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं थे. मौत का कारण गर्दन और गले का दबना बताया गया. जांचकर्ताओं के मुताबिक सांस में रुकावट की वजह से महिला की मौत हो गई. उनकी तरफ से कहा गया कि मिस कॉट्रिल की मौत विशुद्ध रूप से एक दुर्घटना थी. डॉ एडले ने घटना को लेकर कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि वह गिर गई है जिसके बाद दरवाजे के निचले हैंडल पर उनका पायजामा टॉप फंस गया था. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं समझा सकता कि वह इस स्थिति में कैसे पहुंची.
Exploring world