राजनगर: जाको राखे साइया मार सके न कोय… यह कहावत चरितार्थ हुई है सरायकेला- खरसावां के राजनगर में. जहां थाना क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत बीटा गांव मे बीते रविवार की शाम को ठनका गिरने से राकेश कुदादा एवं उनकी पत्नी बाल बाल बच गयी.
वज्रपात के झटके से राकेश कुदादा एवं शुकुरमनी कुदादा गंभीर रूप से घायल हो गए. हलांकि शुकुरमनी कुदादा के गोद में बैठी छोटे से बच्चे को खरोंच तक नहीं आई. दोनों घायल दम्पति को तुरंत स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाया गया. दोनों अब ठीक है.
मिली जानकारी के अनुसार बीटा गांव के राकेश कुदादा ने शाम के समय आंधी तूफान व बारिश आते देख घर के बाहर रखा सामान अंदर करने लगा. इसके पश्चात दोनों पति- पत्नी एवं छोटे से बच्चे लिए घर के दरवाजे के पास बैठे ही थे कि जोर से आवाज के साथ ठनका गिर गई. ठनका गिरने से राकेश कुदादा एवं उनकी पत्नी शुकुरमनी कुदादा हल्का झुलस गए, जिससे दोनों दम्पति मामूली रूप से घायल हो गए. आस- पास के ग्रामीणों को ठनका गिरने की जानकारी मिलते ही आकर देखा कि राकेश कुदादा एवं उनकी पत्नी घायल हुए हैं. घायल आवस्था मे तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. इलाज के बाद अभी दोनों ठीक है. हलांकि ठनका गिरने के बाद शुकुरमनी कुदादा के गोद में बैठे छोटे से बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी.