जमशेदपुर, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कैसियर त्रिलोक आनंद दास द्वारा अपनी पत्नी नेहा दास के विरुद्ध जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में हिंदू विवाह अधिनियम 1945 की धारा 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि त्रिलोक आनंद दास एवं श्रीमती नेहा की शादी 2019 में दरभंगा में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद वैवाहिक जीवन में काफी उथल-पुथल था. श्री त्रिलोक आनंद दास पर अपनी पत्नी द्वारा अपने सास-ससुर को छोड़कर अलग रहने का दबाव था एवं वह हमेशा के लिए ससुराल से दूर रहना चाहती थी. पति द्वारा नहीं मानने पर बीते 7 अप्रैल को बिना सूचना के सरायकेला निवासी अपनी बहन साधना दत्ता एवं अपने जीजा एसके दत्ता के साथ घर छोड़कर चली गई. इस बात की सूचना त्रिलोक आनंद दास द्वारा बरहागोड़ा थाना में दिया गया तथा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसकी इसी महीने में सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है.
Exploring world