झारखंड के गढ़वा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां जंगल में शिकार करने के दौरान गुफा में घुसे तीन शिकारियों के मौत होने की बात सामने आयी है. जबकि दो के अभी भी गुफा में फंसे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत टिसरटेटुका पंचायत के टेटम जंगल में मंगलवार की सुबह शिकार के दौरान गुफा में घुसे पांच शिकारियों में तीन की मौत गुफा में दम घुटने से हो गई.
मृतकों में एक की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के चकरी टोला निवासी उपेंद्र कोरवा के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही मेराल थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, एसआई अजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार गुफा में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना भेजी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मुखिया महेंद्र रवि, दुलदुलवा के मुखिया पति रामप्रताप साव सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर गुफा में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, मगर उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है.
Exploring world