DESK REPORT मां जो किसी भी बच्चे की पहली गुरु होती है, बच्चे ज्ञान का ककहरा अपनी मां से ही सीखते हैं, मगर जरा सोचिए क्या कोई मां अपने बच्चे को नाबालिग लड़की के साथ गलत हरकत करने की शिक्षा दे सकती है ? आपका उत्तर होगा कतई नहीं. मगर झारखंड से ऐसा ही एक सनसनीखेज और हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है.
झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाने की पुलिस ने एक कलियुगी मां और उसके बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. मां पर अपने बेटे को 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. जबकि बेटे पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला जानें
मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय वादिनी सह पीड़िता ने कांडी थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव, पिता- गजल यादव थाना कांडी एवं पीड़िता की मां के द्वारा जबरदस्ती अश्लील कार्यों को करते हुए दिखाया गया, तथा रंगनाथ यादव द्वारा अकेला देखकर धड़- पकड़ कर गलत करने का प्रयास किया गया है. गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना में मामला दर्ज करते हुए, ज़ब मामले का अनुसंधान किया गया तो मामला सही पाया गया. इसपर तत्परता दिखाते हुए आरोपी मां- बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं नाबालिक लड़की का फर्द बयान लेते हुए 164 का भी बयान दर्ज करवा लिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.