खरसावां/ Ajay Mahato बीते मंगलवार तड़के 3:40 में चक्रधरपुर डिवीजन के राज खरसावां- बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा डाउन लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त गांव के समीप हुए मुंबई मेल हादसे में बाद रेल प्रशासन द्वारा अथक प्रयास के बाद युद्धस्तर पर उक्त रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को सामान्य बनाने की कवायद शुरू की गई.
जहां बुधवार की रात घटना के करीब 42 घंटे बाद तैयार किए गए थर्ड लाईन पर 7:50 में माल गाड़ी को सफलतापूर्वक ड्राई रन कराकर पार कराने के बाद रात 9:25 में हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को पार कराया गया. वही गुरुवार को अप लाइन दुरुस्त किया गया. इसके बाद लगभग सुबह 4:00 बजे ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू हुआ. फिलहाल डाउन लाइन का कार्य चल रहा है. मौके पर रेलवे के तमाम आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और एनडीआरएफ भी मुश्तैद है.