खरसावां: मंगलवार तड़के हावड़ा- मुंबई रेलखंड पर बड़ाबंबो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हुए भीषण रेल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे झारखंड पुलिस के एक अधिकारी को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वे मूर्छित हो कर गिर गए. साथी जवानों ने उन्हें तत्काल मेडिकल शिविर में भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है.
अधिकारी का नाम अभिमन्यु चौधरी बताया जा रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. विदित हो कि मंगलवार तड़के करीब 3:40 बजे के आसपास हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना है. जो अपडेट सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 299 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई. जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई है जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि दो यात्रियों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. अन्य घायलों का चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खूंटपानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. सुरक्षित बचे यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है. इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.