सरायकेला/ Pramod Singh राष्ट्रपति के हाथों भूमि सम्मान 2023 का खिताब प्राप्त कर लौट उपायुक्त अरवा राजकमल का द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकारों के सकारात्मक पत्रकारिता की वजह से जिले में काम करने का अनुभव काफी प्रेरक रहा. प्रेस क्लब में अनुभव और युवा जोश का बढ़िया समावेश देखने को मिला. अध्यक्ष मनमोहन सिंह के मार्गदर्शन में पूरी टीम पत्रकार हित में बढ़िया काम कर रही है. क्लब को हमने भवन अलॉट कर दिया है उद्घाटन नहीं करा पाने का मलाल रहेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि अगले उपायुक्त इस कार्य को इसे जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने क्लब से जुड़े पत्रकारों सहित जिले के सभी पत्रकारों के उज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही भरोसा दिलाया कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी वे उन्हें हर संभव सहयोग करेंगे.
क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा वैश्विक त्रासदी के दौर में आकर जिले को संभालना और फिर विकास को गति देते हुए पटरी पर लाना इतना आसान नहीं था, मगर अपने कुशल प्रबंधन और नेतृत्व कुशलता से उन्होंने ऐसा कर दिखाया. उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की कामना की.
इस दौरान द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कार्यककारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू, महासचिव एमडी रमजान अंसारी, प्रमोद सिंह, अंकित शुभम, संतोष कुमार, कुणाल कुमार, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.
