देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. शनिवार को विशेष विमान से सुबह 11:45 पर वे सपत्नी देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया. जिसके बाद वे सीधे बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चले गए.
देवघर में अमित शाह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे. उनके दौरे को लेकर झारखंड बीजेपी में काफी उत्साह है.
मंदिर में पुजारियों की अगुवाई में केंद्रीय गृहमंत्री को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया. यहां अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ बाबा बैजनाथ के दर्शन किए, इसके बाद तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें संकल्प कराकर पूरे विधि- विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा संपन्न कराई. यहां पर पंडा धर्मरक्षणी महासभा द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां के होटल मैहर गार्डन के लिए रवाना हो गए.
जहां आराम करने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो खाद फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अमित शाह देवघर के रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद वो गार्डन हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रविवार की सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बाबा धाम में पूजा करने के बाद वो यहां होटल में विश्राम करेंगे. इसके बाद 2 बजे गृह मंत्री यहां से जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया जाएंगे. जहां केंद्रीय गृहमंत्री इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह लगभग 1.30 घंटे तक जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में ही मौजूद रहेंगे. इसके बाद बीजेपी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को अमित शाह संबोधित करेंगे. इस मंच से आगामी चुनावों को लेकर उनके द्वारा संथाल को साधने के लिए बिगुल फूंका जाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे. बीजेपी की इस रैली के बाद अमित शाह देवघर स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ जाएंगे, यहां वो लगभग 1 घंटा 15 मिनट तक अपना समय बिताएंगे. अमित शाह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री वापस होटल जाएंगे. इसके बाद देर शाम झारखंड बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.