जमशेदपुर : हिन्दू पीठ के प्रांगण में गुरुवार को बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेतजी नसरवानजी टाटा के उनके जन्मदिवस पर हिन्दू पीठ के स्वयंसेवक उनको नमन करने के लिए ब्लड बैंक बिष्टुपुर में रक्तदान करेंगे.
शिविर सफल बनाने के लिए कमेटी गठित
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए किशोर गोलछा को संयोजक एवं कुमकुम सिंह को सह संयोजिका बनाया गया है. बैठक में हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि जमशेदपुर शहर भारत का एक बेहतरीन शहर है. यहां पूरे भारत के सभी प्रदेश के लोग रहतें है. इसलिए इस शहर को छोटा भारत भी कहा जाता है. हम सभी को जमशेदपुर शहर को स्वच्छ एंव बेहतर बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में दिलजय बोस, हर्षल पान्डे, प्रकाश दूवे, सोमनाथ सिंह, संजीव रजक, राहुल सिंह, गोलू,उज्वल, सुशील सिह, आलोक सिंह चंदन कुमार, रवि राजपूत आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur