एजेंसी: पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 घायल बताए जा रहे हैं. वज्रपात से मारे गए मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री ने आपदा राहत कोष योजना से 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50 -50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. खबरों के अनुसार दक्षिण बंगाल में आंधी के साथ भारी बारिश की खबर है और वज्रपात से हुगली जिले में ही 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि मुर्शिदाबाद जिले में 9 लोगों की मौत हुई है और पश्चिम मिदनापुर जिले में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि हावड़ा जिले में भी बिजली गिरने से दो लोगों के मौत की खबर है. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 50 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन