ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के झारखंड खनिज निगम लिमिटेड के सोड़ो- जारगोडीह बालू घाट के पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार सिंह को ग्रामीणों ने विदाई समारोह कर भावभीनी विदाई दी. श्री सिंह जेएस एमडीसी के पर्यवेक्षक से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए.

वहीं विदाई समारोह में मुख्य रूप से थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुखिया नयन सिंह मुण्डा, पूर्व मुखिया पंचानन पातर, समाजसेवी भोला नाथ महतो आदि की उपस्थिति में माला पहनाकर अंगवस्त्र, छतरी, बैग ,घड़ी आदि भेंट देकर विदा किया गया. उपस्थित लोगों ने बारी- बारी से केके सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय सीमा में सरकारी कर्मियों को सेवानिवृत्त होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि श्री सिंह सोड़ो- जारगोडीह बालू घाट में 2 वर्षों तक स्थानीय लोगों के साथ मिलजुल कर रहे. उन्होंने कहा कि ये व्यवहार कुशल के साथ इमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यहां दो वर्ष के कार्यकाल में लोगों का बहुत ही सहयोग मिला और लोगों ने बहुत ही प्यार दिया. उन्होंने कहा कि अब अपने घर परिवार के साथ जहां भी रहूं यहां के लोगों का प्यार और अपनापन सदा यादों में रहेगा.
वहीं मुखिया नयन सिंह मुण्डा ने कहा कि केके सिंह यहां लोगों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार रहा. मौके पर अमुल्य रत्न प्रामाणिक, पूर्व मुखिया तपन सिंह मुण्डा, दुर्गा चरण महतो, सुभाष महतो, बहादुर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur