राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज जमशेदपुर की सड़कों पर ऑटो चलाते नजर आए. जहां उन्होंने ऑटो डिप्लोमेसी के जरिए ऑटो चालकों से अपने ऑटो को सीएनजी में कंवर्ट करने की अपील शहर के ऑटो चालकों से की. वैसे बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम से विधायक भी हैं और यही कारण है कि उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे अपने विधानसभा क्षेत्र में अनायास ही निकल पड़ते हैं. लेकिन आज मौका खास था, वो इसलिए कि मंत्री ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत ऑटो चालकों की राजनीति से ही की थी. वैसे सरकार द्वारा सभी ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने का फरमान जारी करने के बाद ऑटो चालक नाराज चल रहे थे. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता जिन्होंने ऑटो चालकों की राजनीति से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. जिनकी बदौलत वे दो- दो बार राज्य के मंत्री बनने में सफल हुए हैं. आखिर उनकी नाराजगी कैसे दूर हो इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ऑटो डिप्लोमेसी के जरिए ऑटो चालकों का दिल जीतने का काम किया है. हालांकि इस दौरान ऑटो चालक काफी खुश भी दिखे, लेकिन सरकारी आदेश को ऑटो चालक इतनी आसानी से मान लेंगे ऐसा संभव नहीं है. वैसे स्वास्थ्य मंत्री ने इशारों ही इशारों में ऑटो चालकों को सीएनजी का गुण और दोष भी पढ़ाया है. वैसे स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासनिक विभाग से ऑटो चालकों पर सख्ती से कानून ना थोंपने की बात कही है.
Exploring world