JAMSHEDPUR जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रंगलाल मैरिज हॉल में मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशेष फूलों की होली का आयोजन किया गया.
जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी धर्मपत्नी संग शामिल हुए, और जमकर फूलों की होली खेली वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के लोगों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
बता दें कि मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से पर्यावरण व जल संरक्षण के उद्देश्य से फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है. वैसे पिछले 2 सालों से वैश्विक महामारी के चलते समिति द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी.
इधर वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होते हैं समिति द्वारा बड़े पैमाने पर फूलों की होली का आयोजन जुगसलाई स्थित रंगलाल मैरेज हाल में किया गया.
जहां केवल समिति के सदस्य ही नहीं बल्कि शहर के कोने- कोने से लोग एकत्रित होकर वृंदावन के तर्ज पर फूलों की होली खेली. क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बच्चे, सब इस कार्यक्रम में शामिल होकर जमकर थिरकते नजर आए.
इतना ही नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी धर्म पत्नी सुधा गुप्ता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए जहां सर्वप्रथम उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर पूरे राज्य वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और उसके बाद समिति के सदस्यों के साथ नाचते थिरकते फूलों की होली खेलते नजर आए.
वहीं इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया, कि वैश्विक महामारी का प्रकोप अब धीरे- धीरे थम रहा है. ऐसे में फिर एक नई उमंग और उत्साह के साथ एक परिवार के सदस्य बनकर वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलकर त्यौहार को मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है. दुश्मन भी आज के दिन दोस्त बनकर सारी पुरानी बातों को भूल कर होली के रंग में रंग जाते हैं. उन्होंने मानव कल्याण सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए पूरे देशवासियों को होली के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और होली की गीतों को गया और होली के रंगों को रंगीन बना दिया.
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)