आज सावन की दूसरी सोमवारी है. वैसे तो राज्य में कोविड प्रोटोकाल के के कारण धार्मिक स्थलों पर प्रवेश वर्जित है, लेकिन शिव भक्त कहां माननेवाले हैं, उन्हें तो भगवान भोलेनाथ की भक्ति करनी है. भगवान भोले को जलार्पण कर अपना और अपने परिवार के साथ समाज कल्याण के लिए मांगी गई मन्नतों को पूरा करना है. साथ ही समाज और परिवार के कल्याण के लिए कामना भी करनी है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी भगवान भोले के परम भक्त हैं. यही कारण है, कि पवित्र माह सावन के दूसरी सोमवारी को स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मानगो डिमना रोड पहुंचे जहां शीतला मंदिर प्रांगण में बने शिवालय में भगवान भोले को जलाभिषेक कर राज्य के खुशहाली और समृद्धि की कामना की. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य को स्वस्थ राज्य बनाने के लिए भगवान भोले की आराधना की. उन्होंने बताया, कि भगवान भोले शंकर देवाधिदेव महादेव हैं. उनकी मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिल सकता. वे चाहेंगे तो कोरोना झारखंड से पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. इस दौरान मंत्री के समर्थक और भगवान भोले के भक्तों ने भी भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपना, अपने परिवार और समाज के कल्याण की कामना की.
Exploring world