विज्ञापन
अक्सर सिरदर्द की समस्या से कई लोग झूझते रहते है. ज्यादातर काम-काज का प्रेशर रहने से सिरदर्द जैसी परेशानी होती है तनाव, पर्याप्त नींद नहीं लेना, ज्यादा शोर, फोन पर ज्यादा देर बात करना, ज्यादा सोचना, थकावट, सिर में रक्तप्रवाह कम होना जैसे कई कारणों से अक्सर हम सिरदर्द जैसी परेशानी से झूझते है.
नियमित दो बार 10-20 मिनट ध्यान करने से शरीर व मन दोनों को आराम मिलता है.सिर में रक्तप्रवाह बढ़ता है.जिसके कारण आप सिरदर्द की परेशानी में राहत मिलती है.
विज्ञापन