आदित्यपुर: देश की अग्रणी निजी बैंक एचडीएफसी की ओर से आदित्यपुर शाखा में सरायकेला जिले का पहला गोल्ड लोन सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इससे पूर्व जमशेदपुर रीजन के दो शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध थी.
इसकी जानकारी देते हुए बैंक क्लस्टर हेड अखिलेश तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को मात्र एक घंटे के भीतर सोने के आभूषणों पर लोन मुहैया कराया जाएगा. इसके माध्यम गहनों के एवज में ग्राहक दो लाख तक की राशि लोन ले सकेंगे. उन्होंने बताया, कि घरों में रखे गहने किसी खास समारोह में ही लोग प्रयोग कर सकते हैं. अगर उन्हें पैसों की आवश्यकता है, तो एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आसान किस्तों में लोन लेकर अपना जरूरी काम कर सकते हैं, जिसे छः महीने के भीतर चुकाने की सुविधा रहती है. इससे पूर्व उद्यमी संतोष खेतान ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया. मौके पर प्रबंधक संतोष रंजन, क्लस्टर हेड अमिताभ पॉल, अभिषेक घोष, हरेंद्र घोष, हरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.