हजारीबाग : रविवार को टीपीसी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ में हुई थी. इस घटना में शामिल तीन टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार किए गए है. सोमवार को हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी अरविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीपीसी संगठन प्रभारी प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझू और उसके दस्ते सदस्यों के द्वारा बीते पांच मार्च को बड़कागांव थाना क्षेत्र के कोयलांग गांव स्थित बालु यार्ड में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अर्जुन गंझू, विपिन लोहरा और सुरज भूईयां शामिल है.
डीआईजी और एसपी को सूचना मिली थी कि टीपीसी कमांडर प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझु का दस्ता बड़कागांव थाना क्षेत्र अर्न्तगत गुड़कुवा पहाड़ जंगल में छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी. घेराबंदी के दौरान एक पहाड़ के टिला से अचानक अधाधुधं फायरिंग होने लगी. जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गयी. वे फायरिंग करते हुये घने जंगल व पहाड़ का लाभ उठाकर भाग गये.
इस घटनाक्रम में टीपीसी उग्रवादी संगठन की ओर से लगभग 25-30 चक्र गोली फायर किया गया और पुलिस की ओर से लगभग 20 राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें घटनास्थल से एक राइफल, दो देशी पिस्टल, कई राउंड जिंदा कारतूस, टीपीसी का पर्चा समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया.