हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप को मदद से क्षेत्र में हो रहे सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि मोबाइल नंबर 7898381304 से राजस्थान में 55 हजार रूपये का ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड किया गया है. उक्त नंबर हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में सक्रिय है. सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सियारी सिन्दूर स्थित केदार मेहता का मकान से 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की.
पूछताछ में उन्होनें अपना नाम विकास पाल, कुलदीप मेहता और रोहित मेहता बताया. तलाशी के क्रम में तीनों के पास से विभिन्न कंपनी के 12 मोबाइल, सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इस काम में तीनों के द्वारा महादेव एप का काउंटर चलाया जाता है जो पूरे देश में अवैध रूप से सकिय है. यह क्रिकेट में सट्टाबाजी का कार्य भी करते है.