हजारीबाग / Md Renan Fazal : बड़कागांव में साइक्लोन मिचोंग का असर देखने को मिल रहा है. साइक्लोन के कारण मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का पानी खेतों में भर गया है. जिससे धान की फसल के साथ-साथ अन्य कई फसल बर्बाद हो गए जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों व खुले आसमान के खलिहान में रखे गए धान पानी की चपेट में आ गया जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है.
वहीं खेतों में खड़े धान के लहलहाते फसलों को गिरा दिया है जिसका बुरा असर धान की बालियों में पड़ेगा जिससे धान झड़ जाएगें. धान की फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसानों के माथे पर चिंता सताने लगी है.
मुख्य रूप से धान की खेती बड़कागाँव , महुदी , सोनपुरा , कांडतरी , मिर्जापूर , डाड़ीकला , जुगरा , चेपाकला , सिकरी , सिरमा , पलांडू , तलसवार , आंगो , साँढ़ , चंदौल , हरली , चौपदार बलिया , नापोकला , बादम , अम्बाजीत , गोंदलपुरा , पसेरिया , गरसुल्ला , चानो , लुरुंगा , चेलंगदाग , पतरा , झिकझोर , गुड़कुवा , देवगढ़ , चोराटोंगरी , कौंसी , सेहदा , चपरी , जोराकाठ , हाहे , असवा , जरजरा , खैरातरी , पंडेरिया , होरम आदी गांव में धान की फसल की खेती बड़़े पैमाने पर की जाती है.
लगातार बारिश से धान के अलावा आलू , मडुवा , कुर्थी , सुरगुज्जा , सरसों , टमाटर आदी फसलों के अधिक से अधिक नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.