हजारीबाग पुलिस के प्रयासों से गुरुवार को एक लाख की इनामी महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिला पुलिस ने तीनों नक्सलियों को बुके देकर सम्मानित किया. सरेंडर करने वाले में एक लाख की ईनामी नक्सली उषा किस्कू उर्फ उषा संथाली, नागेश्वर गंझू , सरिता सोरेन शामिल है.
जिले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया, कि पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा-एक नयी पहल के तहत प्रतिबंधित सीपीआई(माओवादी) के तीन सक्रिय सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्य धारा में लौट आए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद का रास्ता विनाश की ओर जाता है. उन्होंने समाज के मुख्यधारा से भटके युवाओं से सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा में लौटने की अपील की. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से एक लाख रुपये समेत कई सुविधाएं दी जाएगी और उन्हें पुनर्वासित किया जाएगा.
Exploring world