हजारीबाग/ Md Rehan Fazal जिले के बड़कागांव प्रखंड के चौपदार बलिया पंचायत अंतर्गत ग्राम चौपदार बलिया मदरसा प्रागंण में तंजीम ओलेमा अहले सुन्नत कमेटी बड़कागांव की बैठक कमेटी के सदर मुफ्ती जफर आलम कादरी की सदारत में किया गया. संचालन सेक्रेटरी हाफिज व कारी अब्दुल वासीद बाल्यावी ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से डाड़ीकला, सिरमा, महुदी, कनोदा, नयाटांड़, आदि गांव के आलीम ओलमाओं ने तसरीफ फरमाए. बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के मजबूती पर विचार- विमर्श किया गया. यह बैठक विशेष तौर से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, डीजे बजाना, शराब आदि बुराइयों को खत्म करने को लेकर किया गया. साथ ही जलसा, जुलूस को लेकर भी चर्चा किया गया और तय किया गया कि प्रखंड के तमाम गांव का दौरा कर कमेटी इसपर निर्णय कर कानून बनाएगी, और दहेज लेना- देना, डीजे बजाना आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा. वहीं आगे यह भी कहा गया कि यदि अलीम, ओलेमा साथ देंगे तो निश्चित तौर पर अव्वाम अमल करेंगे. वहीं लोगों ने कहा कि समाज में फैली बुराइयां बंद होनी चाहिए. बुराइयों के खात्मे को लेकर प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा. मौके पर हाजी फखरे आलम ने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप है. यह आने वाले पीढ़ी को दीमक की तरह नष्ट कर रही है. अगली बैठक 28 दिसंबर को हाहे गांव में होगी. अंत में सलाम व दुआ पढ़ने के बाद बैठक समाप्त की गई. बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के सदर मुफ्ती जफर आलम कादरी, सेक्रेटरीअब्दुल वासिद बाल्यावी, हाजी फकरे आलम बाल्यावी, तस्लीम आरिफ बाल्यावी, हाफिज मोहम्मद इजहार, हाफिज आसिफ राजा शादी, मौलाना मो. मुदस्सिर इकबाल, हाफिज दिलशाद, मौलाना तय्यब शमसी, हाफीज तसदीक, हाफिज मोहम्मद दानिश आलम डाड़ीकाला, मोहम्मद हसमत, हाफिज मोहम्मद समीर, हाफिज मोहम्मद अथर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.