हजारीबाग/ Md Rehan Fazal : हजारीबाग पुलिस ने लोगों को व्हाट्सएप में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर दिखाकर सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के किमनिया गांव निवासी 28 वर्षीय महावीर प्रसाद और सलैया निवासी 27 मुन्ना कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल को भी जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीटी रोड गुंजरा मोड के पास दो युवकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से कई अलग–अलग नंबर से संपर्क पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.