हाजारीबाग/ Md Rehan Fazal
जिले के बड़कागांव प्रखंड के बादम पंचायत में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, बीडीओ जितेंद्र मंडल, सीओ बालेश्वर राम, मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सहाब अकबर, रमणिका देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, विशेश्वर नाथ चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हो रही है, ताकि झारखंड के हर व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इस कार्य के लिए मुखिया, जन प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी अहम योगदान दे रहे हैं.
इस दौरान बीडीओ और अंचलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 3 समूह के बीच 18 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जेएसएलपीस द्वारा 2 समूह के बीच 12 लाख की परिसंपत्ति एवं सीआईएफ के 8 समूह के बीच 4 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
मौके पर कूप सिंचाई की 90 योजनाओं की स्वीकृति, वृद्धा पेंशन 2, विधवा पेंशन 1, छात्रों के लिए 283 साइकिल की स्वीकृति, किशोरी समृद्धि योजना के पांच लाभुकों 5, सावित्री बाई फुले योजना के तहत 5 लाभुकों को, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 5 लाभुकों को लाभ दिया गया. इस कार्यक्रम में कुल 1415 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 189 आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ अरुण कुमार, हीरो महतो, रोजगार सेवक फजल उर रहमान, जागेश्वर राम, सुबोध सिंह, शेखर कुमार, अजय कुमार, ऑपरेटर विवेक कुमार, आनंद कुमार, रविंद्र कुमार, बाल विकास केंद्र रुकसाना परवीन, विधवा पेंशन के लिए प्रकाश कुमार, आधार कार्ड के लिए दीपक कुमार, आशीष पासवान, सीआई अनोज कुमार, सुरेश महतो, सेविका नुसरत प्रवीण, शारदा देवी, राजकुमारी देवी, ऋतु भर्ती, नीलू वर्मा, गजाला प्रवीण, ने मुख्य भूमिका निभाई.