हजारीबाग: जैसे- जैसे रामनवमी का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे राज्य में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहे हैं. सरकार और प्रशासनिक अमला शांति समितियों के साथ बैठक कर रामनवमी और ईद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील जरूर कर रहे हैं मगर उसका कोई फलाफल नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार हजारीबाग में मंगला शोभायात्रा के दौरान विवादित गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी.


घटना मस्जिद रोड की है. बताया जा रहा है कि जब जुलूस उधर से गुजर रही थी तभी एक पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया उसके बाद देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव और हिंसा भड़क उठी. मजे की बात तो ये है कि जुलूस में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. उक्त घटना में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हुए हैं. करीब आधे घंटे तक होते रहे पथराव में शोभायात्रा में शामिल लोगों के साथ दोनों संप्रदायों के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. उसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अलाधकारी मौके पर पहुंचे और दोनों समुदायों से शांति बहाली की अपील की. देर रात तक पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी रही.
इधर हजारीबाग सांसद नवीन जायसवाल ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब मस्जिद रोड से जुलूस निकल रही थी तभी एक समुदाय की ओर से पथराव किया गया. आखिर कबतक हिन्दू इस अन्याय को सहते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसका अंदेशा पहले से ही था. उन्होंने पुलिस- प्रशासन से विधि- व्यवस्था को बहाल करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की अपील की.
