हजारीबाग (Md Rehan Fazal) मंगलवार को जिले के बड़कागांव प्रखंड गोंदलपुरा दुर्गा मंडप के सामने कांग्रेस की पंचायत स्तरीय बैठक की गई. उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने की. इंटक सचिव विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के नेतृत्व में कांग्रेस पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें पंचायत के कई गणमान्य व सामाजिक ग्रामवासी शामिल हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से असित चक्रवर्ती को पंचायत अध्यक्ष, बालेश्वर महतो को उपाध्यक्ष, रवि कुमार को सचिव, उपेंद्र महतो को कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को मीडिया प्रभारी चुना गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंकित राज ने सभी पंचायत वासियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि गोंदलपुरा क्षेत्र के रैयतों की आवाज बनकर विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में उनकी मांगों को जोरदार तरीके से रखा है. बगैर स्थानीय ग्रामीणों के खनन कार्य कतई नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम- अवाम के हक अधिकार की रक्षा करना हमारे पूरे परिवार के रग- रग में बसा है. वहीं अंकित राज ने कहा कि विरोधी पार्टियों को गोंदलपुरा वासियों के हित से कोई लेना- देना नहीं है. सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकना ही उनका काम है. विधायक अंबा प्रसाद ने गोंदलपुरा का मामला विधानसभा में कई बार उठाया, वहीं ग्रामीणों को लेकर मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त सहित कई संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करवाने एवं उनके हक अधिकार से जुड़े मामलों को ध्यान आकृष्ट करने का कार्य किया है. आगे उन्होंने कहा कि विधायक के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है. विधायक अंबा प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता एवं उपलब्धता से प्रभावित होकर हर तबके के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बैठक में कई विकास योजनाओं का चयन किया गया तथा चापाकल डीप बोरिंग इत्यादि योजनाओं को भी सूचीबद्ध किया गया.
ये रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, दिलीप कुमार महतो, गजेंद्र महतो, कुलेश्वर महतो, माही रंजन विश्वकर्मा, महेंद्र सोरेन, हीरामन गंजू, बच्चन देव महतो, गिरजा भुईया, कुलदीप कुमार, अर्जुन राणा, फागुन गोप, ईश्वरी राणा, कृष्णा यादव, उमेश यादव, राजू राणा, यशोदा देवी, फुलमतिया देवी, संजू देवी, तीरथनाथ महतो, रामनाथ राम, सुनील कुमार, नंदू गोप, दीपेश्वर कुमार, हुलास भुईया, रोशन गंझु, लाला गंझु, अशोक यादव, मुटर राणा, फलेंद्र गंझु, कुलदीप कुमार, शिवकुमार महतो, आरती देवी, संजू देवी, मोहरी देवी, सुनील कुमार, मानती देवी, केसरिया देवी, लाल सहाय राणा सहित कई लोग मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur