कुचाई: प्रखंड के कुंजाडीह, जामडीह व दुरूसाई गांव में श्री श्री राधा गोविंद हरि संकीर्तन समिति के द्वारा पारंपरिक विधि विधान के तहत 16 प्रहर राधा गोविंदय अखंड जुगल नाम हरि संकीर्तन सम्पन हुआ. संकीर्तन में खरसवां के विधायक दशरथ गागराई सम्मिलित हुए एवं पूजा अर्चना की.
गंधाधिवास के साथ शुरू हुए संकीर्तन महायज्ञ में कुंजाडीह, जामडीह व दुरूसाई, बालजुडी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि- विधान के साथ की. साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की गई. इस दौरान सम्पूर्ण कुंजाडीह गांव संकीर्तनमय रहा. दूर- दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया. वहीं कुंज विसर्जन एवं धुलैट के साथ हरि संकीर्तन संपन्न हो गई. इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि राधा कृष्ण की महिमा अपरमपार है. भगवान कृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है. भगवान राधा कृष्णा लोगों के कष्ट दूर करेंगे. हरि संकीर्तन में पहुंचे और राधा कृष्णा से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में हराधन गोस्वामी जीलीगलोहर पश्चिम बंगाल, रासविहारी पाडे आरा हारा झालदा पुरूलिया, बोकीम ठाकुर चाकिया बालिया पश्चिम बंगाल, भरत दास गोस्वामी लान्दुपडीह रांची, विरेन दास गोस्वामी पाथरडीह झारखंड तथा अभिमन्यु प्रधान किर्तन समिति जामडीह के कलाकार ने भाग लिया.
संकीर्तन में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, शिक्षक दीनबंधु सिंह पात्र, मनोज कुराल, त्रिलोचन नायक, गोवर्धन नायक,गोपीनाथ नायक, जयंत कर, रजनीकांत सिंहदेव, खिरोद सिंहदेवख् कालीचरण जेना, रंजीत कुरा देव कुमार नाय तरणी कुरा कार्तिक जेना आदि उपस्थित थे.