चांडिल/ Sumangal Kundu ( Kebu) झारखंड आंदोलनकारियों के अग्रणी नायक शहीद निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जहां पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्दांजलि अर्पित करने हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रण लिया.
इधर चांडिल प्रखंड के चिलगु प्रधान कार्यालय में केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा के सपने आज भी अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है. झारखंड के युवाओं को निर्मल दा के विचारों पर चलने की जरूरत है. हरेलाल महतो ने कहा कि निर्मल दा ने अलग झारखंड का सपना लेकर आजसू का गठन किया था, इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. निर्मल दा की हत्या के बाद आजसू के कार्यकर्ताओं ने सड़क से सदन तक आंदोलन किया, जिसके बाद अलग राज्य हासिल हुआ. निर्मल दा केवल अलग झारखंड नहीं, बल्कि इस राज्य के आदिवासी- मूलवासी जनता के हक अधिकार के पक्षधर थे. अलग राज्य हासिल करने के बाद झारखंडियों को नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सम्मान मिले यही निर्मल दा की विचारधारा में थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में आजसू नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.