गोड्डा/ Ajay Kumar Mandal जिले के हनवारा थानांतर्गत रामकोल पंचायत के डुमरिया गांव निवासी बिट नम्बर 02/7 के चौकीदार छबील पासवान के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इसको लेकर हनवारा थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रौशन कुमार ने की.


थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त चौकीदार के सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि अवकाश प्राप्त श्री पासवान एक कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं. वे अपने क्षेत्र में काफी सजग रहा करते थे. इन्होंने 33 वर्षों तक अपनी सेवा दी है. इनके सेवानिवृत्त होने पर कमी खलेगी, लेकिन सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा प्राप्त करने पर सेवानिवृत्त होना तय है.
परंपरा के अनुसार थाना परिवार ने बारी- बारी से उन्हें फूल- माला, शॉल, चादर, छाता एवं जूता के साथ अंगवस्त्र देकर विदाई की. इस मौके पर एएसआई बीएन भगत, एसआई जी उरांव, एसआई आरके पाण्डे, एसआई चंदन कुमार वर्मा, चौकीदार प्रकाश पासवान, सोनी पासवान, बौधि पासवान, एमडी तौहीद, शंकर पासवान, एमडी मजीद, कुशेश्वर आदि उपस्थित थे.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur