सरायकेला (Pramod Singh) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालयों के लिए जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया.
इसके तहत जिले भर के विद्यालयों सहित सरायकेला प्रखंड के सभी 146 विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. जिसमें सरायकेला के बालक मध्य विद्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु ने बच्चों को हाथ धोने के महत्व को बताते हुए उचित तरीके से सभी बच्चों का हाथ धुलवाया. बीपीओ ने बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन या राख से अच्छी तरह से और उचित तरीके से हाथ धोना चाहिए. उन्होंने कहा कि गंदे हाथ से खाना खाने से हानिकारक कीटाणु शरीर के अंदर जाएंगे. जिससे कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मौके पर प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार एवं एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, शिक्षिका मुक्ता लामाय, शिक्षक जगदीश साव, शिक्षक धीरज कुमार सिंह एवं शिक्षक संजय कुमार मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.