हजारीबाग: के बड़कागांव थाना अंतर्गत फतहा चौक के समीप अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को शनिवार तड़के गोली मार दी. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.


विज्ञापन
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के केरेडारी स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम कुमार गौरव शनिवार को अपने हजारीबाग आवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे इसी दौरान फतहा गांव के समीप अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि उन्हें पीठ में आठ गोलियां मारी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है.

विज्ञापन