सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत रेल नगरी सीनी के बेंगोली क्लब प्रांगण में सोमवार देर शाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ शरत चन्द्र पाल व कमलाकांत सिन्हा की अध्यक्षता में कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर की 161 वीं जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेल सुरक्षा बल के थाना प्रभारी अमन कुमार घोष उपस्थित रहे.
इस मौके पर मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सभी क्लब के सदस्यों ने पुष्प हार एवं पुष्पगुच्छ देकर कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर को नमन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएफ थाना प्रभारी अमन कुमार घोष ने रवींद्रनाथ ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखित रचनाएं न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी विख्यात है. उनकी रचनाओं की अलग- अलग भाषा में अनुवाद किया गया जो काफी लोकप्रिय है. उनके द्वारा लिखित रविंद्र संगीत आज न केवल बांग्ला भाषी बल्कि अन्य भाषाओं में भी गाया जाता है. कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने भी रविंद्र नाथ ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए उपदेशों का अनुकरण करने की बात कही. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे- छोटे बच्चो ने रविंद्र संगीत, नृत्य, आवृत्ति और बाचन प्रस्तुत किया जो दर्शको का मनमोह लिया. शैबाल मुखर्जी ने घोषक के रुप में शानदार प्रस्तुति की जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गया. चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता के ‘क’ वर्ग में राहुल राय और ‘ख’ वर्ग में कुमार स्मृति कौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जिसे मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर काफी संख्या में क्लब के सदस्य एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.